शु क्रवार को नगर पालिका परिषद् के ई ओ जेपी यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटवाने की शुरुरात की गई |अतिशुक्रमण हटवाने की शुरुरात ओरियंटल बैंक से सरोरा बायपास पर नाले नाली पर बने स्थाई व अस्थाई पटीया व चबूतरे तौड दिए गये |बही कुछ दुकानदारों से जुर्माना भी बसूला गया,कुछ दुकानदारों को खुद ही अतिक्रमण हटवाने को नगर पालिका ने नोटिस दिया है |
नगरपालिका पर लगा पक्षपात का आरोप
आज शुक्रवार को जब नगरपालिका प्रशासन एक नये सिनेमा हाल के पास पहुचे सिनेमा हाल के सामने नाली पर पूरा स्थाई अतिक्रमण था लेकिन बहा पर नगरपालिका प्रशासन ने आंखे मूद ली जिसकी लोगो मे खास चर्चा रही,लोग चर्चा करते नजर आये की गरीब का अतिक्रमण तोडा जा रहा है लेकिन अमीरों का नहीं टूट रहा है |बताया जा रहा है कि सिनेमा संचालक के एक राजनेता से सम्बन्ध है,इसबात को लेकर बाजार में चर्चा जोरो पर है|
बही जब ई ओ जे पी यादव से पूछा गया तब बताया की जंहासफाई कर्मियों को सफाई करने में रुकावट नहीं आती है बहा अतिक्रमण नहीं माना जाता है |जबकि कुछ दिन पहले चले अतिक्रमण में नाली पर पडे जालो को भी तोडा गया है |