जिलाधिकारी महीपाल सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मोहल्ला नवादा से लेकर शाहबाजपुर चौराहा, कछला चौराहा ,नयागंज ,अकबराबाद चौराहा व मंडी समिति तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जैसे ही दुकानदारों ने जेसीबी को आते देखा लोग जल्दी-जल्दी अपनी-अपनी दुकानों के आगे से टीन शैट उतारते नजर आए।जिसके नहीं हटे उसे जे सी बी द्वारा अतिक्रमण को साफ किया और कार्यवाही में किसी भी अतिक्रमणकारी को नहीं बख्शा गया कुछ दुकानदारों के चालान भी काटे गए पूछने पर अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया यह कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार चलाया जा रहा है नगर पालिका को भारत सरकार द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल चुका है अब नगर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर पालिका कटिबद्ध है उन्होंने कहा कि वह अपना दुकानों के आगे से अतिक्रमण स्वयं हटालें लेकिन कुछ लोग इसकी परवाह नहीं करते इसलिए आज फिर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में हमारी नगरपालिका की टीम ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर अतिक्रमण अभियान चलाया है। टीम में साथ गुड्डू चल रहे थे वह मायक द्वारा बोल रहे थे अगर किसी ने दोबारा से अतिक्रमण किया तो नगरपालिका कर्मचारी अतिक्रमणकारी का सामान जब्त कर लेंगे और इसका हर्जाना का जिम्मेदार दुकानदार स्वयं होगा।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह व अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार व एस.आई जगबीर सिंह व एस.आई कैलाश और एस.आई सरिता रानी आदि पुलिस फोर्स के साथ साथ सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां, जमशेद अली ,विपिनबाबू, आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।