सहसवान- वृद्ध की तीन बीघा जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। आठ साल पहले ठियाबंदी के लिए तहसील में फाइल लगाई थी लेकिन आज तक ठियाबंदी नहीं हो सकी। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने फाइल को दबबा दिया। अब दबंग उसके खेत में खड़े पेड़ों पर भी अपना कब्जा जमा रहे हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के गांव डकारा पुख्ता निवासी कमरुद्दीन ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि उसके पिता के नाम करीब साढे 35 बीघा जमीन है। उनकी आयु 80 से अधिक है। वह कहीं जाने आने योग्य नहीं है। उसके पिता की तीन बीघा जमीन पर दबंगों ने आठ साल से कब्जा कर रखा है। सन 2014 में दबंगों के खिलाफ अपने खेत की पैमाइश के लिए तहसील में ठियाबंदी की फाइल दी थी। आरोप है दबंगों ने गायब करा दी और आठ साल बीत जाने के बाद भी उसके खेत की नपत नहीं हो सकी। अब दबंग उसकी मेड़ पर खड़े पेड़ों पर भी कब्जा जमा रहे हैं पीड़ित का कहना है इसकी शिकायत उसने कई बार तहसील और पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट*अभय माहेश्वरी