योगी सरकार की सख्ती के बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही के चलते आज एक मासूम की गोली लगने से मौत हो गई जिससे खुशी का माहौल पल भर में मातम में तब्दील हो गया | एसएसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका ए मुआयना कर कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |
कोतवाली सदर के मोहल्ला नई सराय में खुशी का माहौल पलक झपकते ही मातम में तब्दील हो गया ! हर्ष फायरिंग ने आज मासूम की जान ले ली ! आपको बता दें कि शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी बाबू खान के पुत्र सलमान की शादी ककराला से तय हुई थी ! आज रात बारात ककराला के लिये रवाना होने से पहले ही किसी ने फायर कर दिया जिससे बारात में आये मेहमान के 12 वर्षीय अयान के गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ! घटना से बारात की खुशियां पलक झपकते ही मातम में बदल गईं ! एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुच गए और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये कोतवाली पुलिस को निर्देश दिये ! की तैयारी चल रही थी ! आपको बताते चलें कि एक ओर सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश हैं कि हर्ष फायरिंग किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए वहीं घटना स्थल से चंद कदम दूरी पर पुलिस चौकी है बाबजूद इसके हर्ष फायरिंग होती रही और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी ! बरहाल घटना के बाद जहां दूल्हा के घर मातम छाया हुआ है वहीं लड़की वालों को भी घटना से सदमा पहुंचा है !