बदायूं में बाइक की चपेट में आकर किशोर की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब वह अपने खेत की भराई कर रहा था। पुलिस ने दूसरे दिन मंगलवार को शव पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा कायम किया गया है। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र में बितरोई लिंकरोड पर हुआ। इसी इलाके के गांव पीयरखदना में रहने वाले नेमसिंह का 16 साल का बेटा सूरजपाल अपने खेत में पानी भर रहा था। इस दौरान वह किसी काम से खेत से निकला और सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान बितरोई की ओर से आ रही बाइक की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन अस्पताल लेकर दौड़े
आसपास के किसानों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिवार वाले पहले घायल को उझानी सीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिवार वाले उसे एंबुलेंस लेकर आए, यहां उसे भर्ती कर लिया गया। जबकि आधी रात के बाद किशोर ने दम तोड़ दिया।
दर्ज हुआ मुकदमा
परिवार वाले थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही सुभाष निवासी गांव मैजूदा थाना मुजरिया के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा लिखाया। परिजनों के मुताबिक सुभाष ही बाइक चला रहा था और कुछ लोगों ने रात में उसे भागते हुए देखा था। पुलिस के मुताबिक मुकदमा कायम हो चुका है और बाइक सवार की तलाश की जा रही है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिवार वालों को सौंप दिया। मुकदमे में वादी किशोर का चाचा राजेंद्र बना है।