- उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में उस वक्त बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब दो तेज रफ्तार वाहनों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। पटियाली-कायमगंज रोड पर टेंपो और बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत में आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार सुनते ही राहगीर और स्थानीय लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद लोगों ने टेंपो और गाड़ी में फंसे लोगों को लहूलुहान हालत में बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर मौजूद पुलिस मृतकों की जानकारी जुटा रही है। हादसे में मरने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं हैंदरअसल, दिल दहला देने वाली ये घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र की है। जहां अशोकपुर हाइवे पर तेज रफ्तार टेंपो और बोलेरो कार की भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि कायमगंज से भोले बाबा के सत्संग में बहादुर नगर जा रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार बोलेरो कार सामने से सवारियों से खचाखच भरे टेंपो से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के पूरी तरह से परखच्चे उड़े गए। दोनों वाहनों के बीच हुई इस भीषण भिड़ंत के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। सड़क पर गुजर रहे राहगीर और स्थानीय लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बोलेरो गाड़ी और टेंपो में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला।