उझानी। सहकारी क्रय विक्रय समिति के चैयरमेन किशन चंद शर्मा ने डाक्टरों की फर्जी डिग्री लगाकर सीएमओ कार्यालय की सरपरस्ती में चल अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से शिकायत कर फर्जी सेंटर बंद कराने की मांग की है। चैयरमेन का कहना है कि कथित डिग्री से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों से भ्रूण हत्या हत्या जैसे अपराधों में बड़ोत्तरी हो रही है। जिसकी सीएमओ बदायूं से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।