बदायूं की तेज़तर्रार एस डी एम ने अपनाया कड़ा रुख , कांस्टेबिल को भी नहीं बख्शा , काटा चालान , एक ओर जहां बाज़ारों में भीड़ है दुकानदार मनमानी करते हुए कोविड 99 की धज्जियां उड़ा रहे हैं और प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है वहीं सहसवान की तेज तर्रार एस डी एम ने आज मास्क न पहनने वालों को सबक सिखाया और उन पर 1000 रुपये का जुर्माना ठोंका और तो और बगैर मास्क के घूमते सिपाही का भी चालान काट दिया ! आपको बता दें कि खाकी की सुस्ती को भी एस डी एम ने डोज़ दी जिसकी नगर में खासी चर्चा रही ! कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही लोग सड़कों पर बगैर मास्क व सोशल डिस तेनसिंग के बेखौफ घूम रहे हैं ! और तो और शाम 7 बजे के बाद भी दुकानदार दुकाने खोल कर बिक्री कर रहे हैं और पुलिस भी चुपचाप तमाशा देख रही है ! यही नहीं कुछ दिन पहले लोग पुलिस को देखकर मास्क लगा लेते थे लेकिन अब पुलिस का खौफ भी नही रहा ! एस डी एम ज्योति शर्मा ने आज तहसीलदार विकास कुमार व कोतवाल पंकज लवानिया के साथ शहर में चेकिंग अभियान चलाया और बगैर मास्क वालों के चालान काटे ! इसी बीच एक कांस्टेबिल बिना मास्क लगाए उधर से गुजरा जिस पर ज्योति शर्मा की नजर पड़ गई और उसका चालान काटा गया ! बाद में शहर वासियों को कोरोना के खतरे से आगाह करते हुए नियमो का पालन करने को कहा !