बरेली -अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के चयनित बदायूँ रेलवे स्टेशन भी सम्मिलित
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के चयनित 17 रेलवे स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले का बदायूँ रेलवे स्टेशन भी सम्मिलित है। यह स्टेशन स्थानीय जनता को रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराता है। यह रेलवे स्टेशन बरेली जंक्शन - कासगंज रेलखण्ड के मध्य स्थित है। जिसका आमान परिवर्तन के साथ विद्युतीकरण पूर्ण हो चुका है। बदायूँ रेलवे स्टेशन पर 2 प्लेटफार्म उपलब्ध हैं तथा लगभग 10 ट्रेने गुजरती हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बदायूँ रेलवे स्टेशन पर रु. 4.68 करोड़ की अनुमानित लागत से यात्री सुख-सुविधाओं में विस्तार किया जायेगा। साइकिल स्टैण्ड के पीछे बने नाले को कवर कर रेलवे की दीवार को स्थानान्तरित कर साईकिल स्टैण्ड का विस्तार किया जायेगा। स्टेशन परिसर पर बने मूत्रालय को हटाकर आरक्षण कार्यालय से मुख्य प्रवेश पोर्टिको तक कवर्ड पाथवे बनाया जायेगा। बुकिंग हाल में ...