
असिर्स के संविलयन विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा की एमडीएम खाने के बाद बिगड़ी हालत
अभिवाक व ग्रामीणों ने अध्यापकों पर लगाया लापरवाही का आरोप
कुंवर गांव । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव असिर्स में संविलयन विद्यालय की कक्षा तीन की छात्रा अंजना की अचानक हालत बिगड़ गई । ग्रामीणों का कहना है कि छात्रा ने विद्यालय में एमडीएम खाया उसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई उसको बुखार चढ़ने लगा । आरोप है कि छात्रा की हालत खराब होने पर अध्यापकों ने छात्रा को स्कूल से बाहर निकाल दिया और छात्रा रोती हुई रोड की तरफ चली गई जहां वह बेहोश होकर गिर पड़ी काफी देर तक रोड़ पर पड़ी रही कोई भी अध्यापक उसको देखने नहीं आया जहां ग्रामीणों ने छात्रा को नजदीकी डाक्टर से उपचार कराया और माता पिता को सूचना दी ग्रामीणों का आरोप है कि अध्यापक मोबाइल चलाने में मस्त रहे डाक्टर की दुकान पर छात्रा को देखने तक नही आए । छात्रा के पिता महीपाल निवासी गौंटिया ने डायल 112 को फोन कर पुलिस वुला ली और अध्यापकों पर लापरवाही का आ...