बदायूं-23 अगस्त पुलिस विभाग द्वारा आयोजित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक /सी ओ सिटी आलोक कुमार मिश्रा को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में संयुक्त व्यापारी संगठनों ने प्रदेश संगठन मंत्री सर्वेश गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू के नेतृत्व में गत दिनों भारत बंद प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा व्यापारी समुदाय के साथ मारपीट लूटपाट और अभद्रता की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों को दंडित किए जाने एवं भविष्य में व्यापारियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम के संबंध में एक मांगपत्र प्रेषित किया गया|
जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने अवगत कराते हुए बताया कि गत दिनों भारत बंद प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा कानून को ताक पर रख कर नगर बदायूं में जगह जगह व्यापारियों के साथ अभद्रता दबंगई तोड़फोड़ की गई जिससे व्यापारी समाज को काफी आर्थिक नुकसान हुआ तथा इससे व्यापारी समाज में भय व्याप्त है इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है किंतु जिस तरह की अराजकता हुई उससे व्यापारी समाज अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है
प्रदेश संगठन मंत्री सर्वेश गुप्ता ने मांग करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कर भविष्य में इसकी पुनरावृति न हो इसके कड़े इंतजाम किए जाने की नीति अमल में लाई जाए|
इस अवसर पर संयुक्त व्यापारी संगठनों के अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद के जिलाध्यक्ष शिवस्वरूप गुप्ता ,राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता महाजन , राष्ट्रवादी उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री सुधीश गुप्ता,मंडी अध्यक्ष अनिल साहू, बदायूं उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष सागर अरोरा ,मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता,अनुरोध सक्सेना राजीव भारद्वाज,जिला महामंत्री संजीव आहूजा आदि लोग मौजूद रहे|