Shadow

डी पॉल स्कूल में हुए टीकाकरण के दस दिन बाद कक्षा 7 की छात्रा की मौत , मौत से परिवार में पसरा मातम

बदायूं :- शहर के डी पॉल स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा की रविवार को मौत हो गयी बताया जाता है कि छात्रा को 22 अगस्त को स्कूल में ही वैक्सीन लगी थी,वैक्सीन लगने के 10 दिन बाद 1 तारीख को हुई उल्टी पेट दर्द से छात्रा की मौत हो गयी,बताया जाता है,वैक्सीन लगने से पहले छात्रा बुखार से पीड़ित थी, शहर के काली सड़क पर नैना स्वीट्स पास रहने वाले समर्थ रस्तोगी 13 वर्षीय पुत्री वैष्णवी रस्तोगी कल रात उल्टी और पेट दर्द होने पर मौत हो गई परिजन इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया वह शहर के डी पॉल स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा थी |

पिता समर्थ रस्तोगी कहते हैं 22 अगस्त को स्कूल में दिमागी बुखार और जापानी बुखार से बचाव को टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन लगाई गई थी उनकी बच्ची को पहले से बुखार आ रहा था छात्रा को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हो गई उन्होंने डॉक्टर कुमार बसु से इलाज कराया डॉक्टर बसु कहते हैं,दो-तीन दिन हमारे यहां इलाज कराया बरेली इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में बच्चों की मौत हो गई स्कूल प्रबंधन का कहना है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण किया बच्ची टीकाकरण के बाद भी स्कूल आती रही बच्ची और उनके परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की अन्य सभी बच्चे टीकाकरण के बाद पूरी तरह स्वस्थ हैं किसी को कोई समस्या नहीं है आज भी स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची और जिन बच्चों के टीकाकरण हुए थे सभी से पूछताछ की किसी बच्चे को कोई समस्या सामने नहीं आई है सीएमओ डॉक्टर रामेश्वर मिश्रा कहते हैं अभिभावकों के आरोप गलत है खारिज करते हुए कहते हैं कि दिमागी बुखार से बचाव को टीकाकरण कराया जा रहा है यह बच्चों के हित में है किसी बच्चे को कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो रही अभी तक कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है |

संबाददाता  अभिनव सक्सेना उझानी  

9045983825

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!