
बदायूं _पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन
जनपद बदायूं में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है, जनपद को 3 पशु आरोग्य मेला प्रति विकासखंड के हिसाब से 45 मेला का लक्ष्य प्राप्त हुआ है यह मेला न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें विशेषज्ञों द्वारा पशु चिकित्सा की जा रही है I दिनांक 30/ 12/ 2021 को विकासखंड वजीरगंज के ग्राम गर्रूइया (वनकोटा) में तथा विकासखंड बिसौली के ग्राम आदिपुर मैं पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया l जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान के द्वारा गौ पूजन के साथ किया गया, ग्राम गरूईया मैं 505 तथा ग्राम आदिपुर में 486 पशुओं का कुल 991 पशुओं का रजिस्ट्रेशन किया गया l जिसमें पशुओं से संबंधित पशु चिकित्सा, बधियाकरण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान , गर्भ परीक्षण, माइनर सर्जरी आदि सभी कार्य निशुल्क किए गए I इस अवसर पर एक किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें पशुपालकों को सर्दी के म...