Shadow

बदायूं _पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन

जनपद बदायूं में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है, जनपद को 3 पशु आरोग्य मेला प्रति विकासखंड के हिसाब से 45 मेला का लक्ष्य प्राप्त हुआ है यह मेला न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें विशेषज्ञों द्वारा पशु चिकित्सा की जा रही है I दिनांक 30/ 12/ 2021 को विकासखंड वजीरगंज के ग्राम गर्रूइया (वनकोटा) में तथा विकासखंड बिसौली के ग्राम आदिपुर मैं पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया l जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान के द्वारा गौ पूजन के साथ किया गया, ग्राम गरूईया मैं 505 तथा ग्राम आदिपुर में 486 पशुओं का कुल 991 पशुओं का रजिस्ट्रेशन किया गया l जिसमें पशुओं से संबंधित पशु चिकित्सा, बधियाकरण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान , गर्भ परीक्षण, माइनर सर्जरी आदि सभी कार्य निशुल्क किए गए I इस अवसर पर एक किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें पशुपालकों को सर्दी के मौसम में पशुओं को ठंड से बचाने हेतु सुझाव दिए गए डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि पशु के ऊपर झूल डालकर आग जलाकर न छोड़ें I क्योंकि पशु के बैठने पर झूल आग पकड़ लेती है और पशु जल जाते हैं , दुधारू पशुओं में केसीसी बनाने हेतु पशुपालकों को फार्म वितरित किए गए सभी पशुपालकों से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में केसीसी के फार्म भरे दो दुधारू पशुओं पर ₹55000 का केसीसी बनता है साथ ही साथ अपने पशुओं का बीमा भी कराएं जिससे कोई दुर्घटना होने पर पशुपालक बीमा की धनराशि से दोबारा पशु क्रय कर सके l पशु चिकित्सा अधिकारी वजीरगंज डॉ हिमांशु कुमार एवं पशु चिकित्सा अधिकारी सालारपुर डॉ संजीव कुमार भुईयार, पशु चिकित्सा अधिकारी कुमार गांव डॉ अशोक कुमार एवं पशुधन प्रसार अधिकारी श्री राजाराम रतनलाल हेलो गुप्ता आलोक गुप्ता एवं अन्य स्टाफ पैरावेट द्वारा वैक्सीनेटर द्वारा संपन्न कराया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!