रामनगर रेलवे स्टेशन का हुआ आधुनिकरण
बरेली महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे वी.के. त्रिपाठी की प्रेरणा एवं प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के. मिश्रा के तकनीकी दिशानिर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के अंतिम बचे मैकेनिकल इंटरलाॅकिंग के इज्जतनगर मंडल के रामनगर स्टेशन को अत्याधुनिक इलैक्ट्रिानिक इंटरलाॅकिग से बदलाव कर मैकेनिकल इंटरलाॅकिग को पूर्वोत्तर रेलवे के मानचित्र से मिटा दिया गया है। इसके साथ इस स्टेशन को 25 के.वी.ए. के रेल विद्युतीकरण के अनुकूल उपकरणों से लैस किया गया है जिससे निकट भविष्य में प्रस्तावित मुरादाबाद-रामनगर रेल खंड के विद्युतीकरण को सुगमता से किया जा सके। इसमें सिगनल विभाग के लीवर आपरेटेड काॅटों को मोटर काटों में बदलाव के साथ स्टेशन पर ट्रैक सर्किट का प्रावधान करते हुए संरक्षा व्यवस्था का उन्नयन किया गया है। साथ ही यात्री सुविधाओं में आधुनिकीकरण करते हुए स्टेशन पर हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा प्रदान की ग...