सहसवान -अल मद्दद संस्था ने सलाहुद्दीन साहब की स्मृति में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया
समाजसेवा के माध्यम से क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी ' अलमदद' संस्था ने सलाहुद्दीन साहब (मरहूम ) की मधुर स्मृति में डा.आर.के.एस सोसायटी रजि के सहयोग से मौहल्ला शहवाज पुर सहसवान (बदायूं) में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया|
कैम्प का उद्घाटन एसडीएम विजय मिश्रा द्वारा किया गया. इस कैम्प में350से लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां और 200 से ज्यादा लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए. मोतियाबिंद से पीड़ित रोगियों का मोबाइल नंबर लेकर उनका शीघ्र निशुल्क आपरेशन करवाने का आश्वासन दिया. कैम्प के दौरान स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अलमदद टीम का हौसला बढ़ाया. कैम्प की जिम्मेदारी दिल्ली में पेशे से शिक्षक लेकिन क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाने वाले मौ. मिन्हाज आलम खान ने निभाई. डा राहुल शर्मा नेत्र विशेषज्ञ ने अपना मूल्यवान समय दिया तथा सलाहुद्दीन...