बदायूं- एक युवक की गोली मारकर हत्या , मचा कोहराम
बदायूं में पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई , हत्यारे उसका शव म्रतक की कार के पास छोड़कर फरार हो गए | घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है |
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गिधौल का है जहां आज सुबह प्रदीप कुमार उम्र 30 वर्ष अपनी सफारी गाड़ी से कहीं जा रहे थे तभी गांव से डेढ़ किलोमीटर पहले किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर मूसाझाग पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओ पी सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए |घटना से परिजनों में कोहराम मच गया ! परिजनों ने बताया कि गांव के ही धीरेंद्र से कोटे का विवाद चल रहा था परिवार जनों ने कोटे को लेकर हत्या की आशंका जताई है | पुलिस ने बताया की परिवारजनों से तहरीर लेकर अ...