Shadow

बदायूं-दिव्यांग बच्चों की हुई खेलकूद प्रतियोगिता

बदायूं -समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा द्वारा ज्ञान निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेखूपुर, निकट चीनी मिल के प्रांगण में सदर तहसील स्तरीय दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अमुल कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा दिव्यांगता तन से होती है, मन से नहीं। खेलकूद से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। विशिष्ट अतिथि सरवर अली ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को खेलकूद के लिए तैयार करना और उन्हें महान लक्ष्य तक पहुंचने का कार्य विशेष शिक्षकों की कड़ी मेहनत और लगन ही कर  सकती है। प्राइमरी और उच्च प्राथमिक स्तर पर कुर्सी दौड़, सुलेख और दृष्टि बाधित बच्चों के लिए छूकर पहचान ने की प्रतियोगिता हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिवानी, दुर्गेंद्र, आनंद बाबू, फूल बानो, पार्थ, शैलेंद्र, रीवा, श्याम प्रथम स्थान पर रहे। शिखा, रंजीत, चिराग, मोहनी, देव, फूलवानो, मनोज, तरन्नुम, शैलेंद्र ने द्वितीय स्थान पाया। शिवा, हाजमा, गोविंद, सोनी, दुर्गेंद्र, शिफा, हुरिया, रब्बी, आदर्श, बृजेश, अरविंद ने तृतीय स्थान पर रहे। सर्वश्रेष्ठ बच्चों को सम्मानित किया गया। मौके ब्लाक व्यायाम शिक्षक परमवीर सिंह, व्यायाम शिक्षक मुकेश यादव, व्यायाम शिक्षिका कामिनी रानी, निहाल उद्दीन, नाहिद फरहान अंसारी, कौशल राठौर, सचिन राठौर, अश्वनी शर्मा, समेकित शिक्षा के विशेष शिक्षक विपिन कुमार मिश्रा, संदीप राय, इंदल कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह, गिरजा शंकर, इकबाल, बहादुर सिंह, रेखा देवी, दिव्या उपाध्याय, सरिता देवी, सुरेश कुमार मिश्रा आदि के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त विशेष शिक्षक राजेश कुमार मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!