
उझानी-किराने व्यापारी के मकान में चोरो ने तमंचे के बल पर लूटपाट कर लाखो का माल ले उडे,
उझानी में गुरुवार रात नकाबपोश बदमाशों के गैंग ने असलहों के बल पर व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों का माल लूट लिया। चोरों ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक लूटपाट मचाई। बाद में पीड़ित ने बंधन से खुद को छुड़ाकर पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वारदात उझानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहिरटोला में हुई है।गुलड़िया निवासी अजय साहू अपने परिवार के साथ पिछले कुछ समय से उझानी में रहकर किराना का कारोबार कर रहे हैं।
दुकान के नीचे बने बेसमेंट में वह परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार रात तकरीबन 2 बजे जब पूरा परिवार सोया हुआ था। तभी चार बदमाश छत के रास्ते घर में घुस गए और असलहों का भय दिखाकर शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। पूरी वारदात के दौरान दो बदमाशों ने दंपति को बेसमेंट में बंधक बनाए रखा।बदमाशों ने अजय साहू की पत्नी अल्का को गन प्वाइंट पर लेकर अलमारी की चाबियां मांगी और...