उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला में एक मंडी कर्मचारी की उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार जमकर चर्चा में है। कछला हाइवे से सब्जी, गुड तब्बाकू लेकर गुजरने वाले वाहनो को रोककर उगाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि फर्जी सचल दल मंडी के अलावा सेलटेक्स टीम बनकर भी माल वाहक वाहनो से वसूली करने से नही चूकते।
इस मामले में उझानी की कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव का कहना है कि मंडी की ओर से कोई सचल दल कछला मे तैनात नही है। इस बारे मे शिकायते पहले भी मिली थीं। इसके बाद विभागीय उच्चाधिकारियो को अवगत कराते हुए कछला चौकी पुलिस को मंडी की ओर से एक पत्र भी दे दिया चुका है। अगर मंडी का कोई कर्मचारी इसमें संलिप्त पाया जाता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।