बरेली के रामगंगा की कटरी बाले इलाके में तीन दिन पहले जबरदस्त गोलीबारी होने के बाद तीन लोगो का मर्डर के मामले में आरौपी सुरेश पाल सिंह तोमर की संपत्ति का प्रशासन ने आज चिन्नित करने का काम शुरु कर दिया है |बताते चले की घटना के बाद सुरेश पाल सिंह तोमर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है इसी को लेकर आज उझानी सीओ और एसडी एम ने सुरेश पाल सिंह की संपत्ति का आकलन करना शुरु कर दिया है
सुरेश पाल सिंह तोमर फरीदपुर के गाँव रायपुर हंश के मूल निवासी है लेकिन बह बदायूं के नगर उझानी में अपने परिवार के साथ मोहल्ला किलाखेडा में अपने मकान में परिवार के साथ रहते है और एक मकान गद्दी टोला में भी है आज उझानी पुलिस और एसडी एम और सीओ ने पुलिस बल के साथ सुरेश पाल सिंह तोमर की संपत्ति को आकलन किया ताकि आगे की कार्याबाही की जा सके |बताते है की बर्तमान में सुरेश पाल सिंह तोमर के ऊपर 36 मुकद्दमे चल रहे है |
एसडीम और उझानी सीओ ने किया मौका मुआयना
एस डी एमसदर एसपी वर्मा व सीओ उझानी शक्ति सिंह ने आज शुक्रवार को सुरेश पाल सिंह तोमर के दोनों मकानों का मुआयना किया और दोनों मकानों पर पुलिस का पहेरा लगा दिया है |
बही एस डी एम सदर ने बताया की अभी सुरेश पाल सिंह जो कि हत्या का अरौपी है उसकी संपत्ति का आकलन किया जा रहा है ,आकलन के बाद विभाग से जो आदेश आयेगा उसके अनुसार कार्यवाही की जायगी |