Shadow

उझानी-डाक्टर सरफराज खान की याद में अल मद्दद ने लगाया निशुल्क नेत्र कैंप तीन सौ रोगीयो की जाँच

उझानी बदायूं – शिक्षक और क्षेत्र में सामाजिक कार्यों अग्रणी भूमिका निभाने वाले मौ मिन्हाज आलम खान ने अपने पिता दिवंगत  डा सरफराज आलम खान  की मधुर स्मृति में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन मौहल्ला बहादुर गंज उझानी में आयोजित किया. इस कैम्प में हमेशा की तरह अल मदद टीम और डा आर के एस सोसायटी रजि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कैम्प में लगभग 300 जरुरतमंदों ने हिस्सा लिया. उन्हें निशुल्क चश्मे और दवायें वितरित की गईं. मोतियाबिंद से पीड़ित55 रोगियों के निशुल्क आपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया गया,इसी सप्ताह उनका आपरेशन करवाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें डा राहुल शर्मा, डा शाह आलम डा अजहर ने मरीजों को देखने का जिम्मा उठाया|
कैम्प की शुरुआत हाजी एजाज आलम खान और प्रसिद्ध समाजसेवी राजन मेंहदीरत्ता ने की. शहर के कई गणमान्य नागरिकों जमीर अहमद, देवेन्द्र,डा रिजवान, डा शफात, डा यासीन,अजय अग्रवाल आदि ने सभी का हौसला बढ़ाया कैम्प में आतिफ ख़ान,राशिद खान, फतेह खान, शाहनवाज, ताहिर,संजू ,कबीर अहमद अंसारी , वाहिद, शकील , फारुख आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
कैम्प के संयोजक डा शाह आलम खान,मौ मिन्हाज आलम खान और लवीव आलम ने कैम्प में आये गणमान्य व्यक्तियों को परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!