Shadow

उझानी- मौहल्ला गंज शहीदा के लोग एक – एक बूंद पानी को तरसे, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

उझानी | नगर के एक मौहल्ले में काफी समय से पानी की किल्लत से परेशान महिलाए नगर पालिका परिषद पहुंची और वहां पर जमकर प्रदर्शन किया।

नगर के मौहल्ला गंज शहीदां में पानी की किल्लत से जूझ रही महिलाओं ने बड़ी संख्या में नगर पालिका परिषद पहुंचकर वहां प्रदर्शन किया । महिलाओं ने बताया कि घर में लगी पानी की टंकियां शोपीस बनकर रह गई हैं । भीषण गर्मी में वह पानी की एक – एक बूंद को तरस गई है। महिलाओं का कहना है कि एक महीने से उनके घरों में बिल्कुल पानी नहीं आ रहा है जिससे वह घरेलू काम के लिए दूसरी जगहों से पानी भरने को मजबूर है। नगर पालिका परिषद के अधिकारियों व चेयरमैन पति विमल कृष्ण अग्रवाल से भी पानी न आने की शिकायत कर चुकी हैं। वहीं पानी की शिकायत करने पहुंची महिलाओं से हूकतांक भी हुई और महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया । इस संबंध में नगर पालिका परिषद के ईओ अब्दुल सबूर ने बताया कि पंजाबी कॉलोनी में पाइप लाइन फट गई है उसे सही कराया जा रहा है और लोगों की समस्या बुधवार तक दूर हो जाएगी । वहीं इस संबंध में जलकल प्रभारी नफीस अहमद ने बताया कि तीन दिन पहले पंजाबी कॉलोनी में राजिंग मेन लाइन जो टैंक को भरती है वह फट गई है । उसे सही किया जा रहा है । बुधवार दोपहर तक सही होने के बाद पानी की समस्या दूर हो जाएगी |
पानी न आने की शिकायत करने पहुंचे अब्दुल सईद , अरमान, जाकिर, रोशन, नूरबानो, हमराज, तहसीन, सकीना, हाजरा, इशाकन, फिरदौस, तमकीन, शमा, परवीन समेत 35 – 40 महिलाएं पहुंची ।

आपको बताते  चले की नगर पालिका के महात्मा गाँधी पालिका इंटर कालेज फील्ड में भी कुछ दिन पहले एक खबर स्ट्रीट लाइट के पोल  के जर्जर हालत और लटकते हुए पोल की खबर  प्रकाशित की है लेकिन नगर पालिका प्रशासन आज तक भी अपनी आंखे  मूंदे बेठा हैऔर घटना का नगर पालिका प्रशासन इंतज़ार कर रहा है | आज तक कोई भी सम्बंधित अधिकारी  देखने तक नहीं गया और ना ही उसको सही करने की जुर्रत की है इससे यह प्रतीत होता है की नगर पालिका समस्याओं का समाधान करने के मूड में नहीं है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!