आज कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है |इस अबसर पर कछला भागीरथी घाट पर दूर दूर से आये श्रधालुओं ने गंगा में स्नान किया |कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक रूप से बहुत महत्व है |
बताते है की कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपाबली के रूप में मनाया जाता है इसी दिन धरती पर आकर गंगा में देव स्नान करते है इस पावन पर्व पर दूर दूर से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य का लाभ ले रहे थे |गंगा घाट पर हर हर गंगे के जयकारे से भागीरथी घाट कछला घाट गुंजायमान हो गया |श्रधालुओ का मानना है की आज के दिन जो भी गंगा में स्नान करता है बह पुण्य का लाभ लेता है |बही उझानी कोतवाली पुलिस का सुरक्षा बंदोबस्त भी अच्छा था |ट्राफिक पुलिस भी मेले में ट्राफिक को सुचारू करने को लगाईं गई थी |
बता दे की कार्तिक पूर्णिमा के दिन आज मंगलवार को चन्द्र ग्रहण भी पड़ रहा है,जो शाम ५८ मिनट तक ही रहेगा चन्द्र ग्रहण का समय छोड़कर बाकि पूरे दिन श्रद्धालुओ ने गंगा में डुबकी लगाई|