उझानी कोतवाली क्षेत्र बदायूं उझानी हाईवे के जजपुरागाँव के पास एक ट्रक ने टेम्पो में जबरदस्त टक्कर मार दी |टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टेम्पो चालक गंभीर घायल हो हो गया |सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल टेम्पो चालक को प्राथमिक उपचार को मेडिकल कालेज भेज दिया |बताते है की टेम्पो चालक की हालत गंभीर है |
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव जजपुरा निवासी रवि उम्र 23 वर्षीय जो की टेम्पो चलाता था आज सोमबार को करीव रात 8बजे जब बह उझानी से खाली टेम्पो लेकर घर बापस जा रहा था |जब उसने अपना टेम्पो गाँव के सामने घर जाने को मोड़ा उसी समय बदायूं की और से तेज रफ़्तार ट्रक ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी |टक्कर लगते ही भीड़ एकत्र हो गयी और ट्रक चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया |सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राईवर को ट्रक सहित अपनी हिरासत में ले लिया |बताते है की टेम्पो चालक की हालत गभीर है |