Shadow

बदायूं में सैनिकों ने की अनूठी पहल, गौरक्षक बने सैनिक

बदायूं में बेज़ुबानों की रक्षा के लिये अब सैनिकों ने अपना कदम आगे बढ़ाते हुए गौरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की

अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला के नेतृत्व में आज गौरक्षा अभियान चला जिसके तहत लोगों को जागरूक किया गया |अभियान के दौरान गौरक्षकों ने रोड पर बैठी गौ माता के प्रति चिंता जताई साथ ही वाहन चालकों से अपील की रोड पर बैठी गौ माता बेसहारा पशुओं को सड़क से पकड़कर गौशाला तक पहुंचाएं ताकि बेसहारा गौ माता सुरक्षित रह सकें | उन्होंने गौशाला संचालको से गायों को अपने यहां रखने की अपील की ताकि गौमाता स्वस्थ रहें साथ ही खेत संचालकों से भी अपील की बेसहारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने का कार्य करें ! गौरक्षकों ने मवेशियों की भुखमरी और कूड़े में भोजन की तलाश में भटकते मवेशियों के प्रति संवेदना व्यक्त की |अंकित शुक्ला ने कहा कि यह अभियान जनपद से शुरू होकर पूरे प्रदेश में पूरी जिम्मेदारी के साथ चलेगा | साथ ही संकल्प लिया कि अब मवेशियों को भूख से तड़प कर मरने नहीं दिया जाएगा |

इस अभियान में मनोज शुक्ला , अश्वनी , मोहित , आलोक , नितिन , सत्यम ,सत्येंद्र कुमार ,अनीश राम , आरती ,शिवानी , खुशी ,मोना ,बेबी , गुड्डी , आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!