उझानी (बदायूं)मंगलवार / बुधवार की रात भैंस चोर गिरोह ने उझानी क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया और हथियारों के बल पर कई गाँव से तीन भैंस लूट कर ले गये |बदमाशो का जब ग्रामीणों ने विरोध किया तब उनकी पिटाई कर घायल कर दिया |और एक पशुपालक के गोली मारकर गंभीर घायल कर दिया |घायल पशुपालक को उझानी सी एच सी लाया गया |प्राथमिक उपचार के बाद घायल पशुपालक को जिला अस्तपताल रेफर कर दिया गया |
बीती आधी रात करीव दो बजे हथियारबंद बदमाश कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुटला दौलत में पहुँच कर जहाँ जन्मास्टमी का मेला चल रहा था मेले में दुकानदारो को हथियारों के बल पर धमकाने के बाद गाँव निवासी रामवीर पुत्र सोहनपाल के घेर में बंधी भैंस को गाडी में दाल लिया |जब गाँव के निवासी पप्पू ने बदमाशो का विरोध किया तभी बदमाशो ने लाठी से उसे घायल कर दिया,इसके बाद ही रामवीर के भाई ओमवीर की भैंस घेर से खोल ली और उसे गाडी में चडाने लगे तभी भैंस भड़क गयी इसी दौरान ओमवीर जग गया और बदमाशो का विरोध करने लगा तभी बदमाशो ने ओमवीर की तरफ तमंचा तान दिया जिससे ओमवीर घबरा गया और गाँव की तरफ भाग गया तभी गाँव बाले इकट्ठा हो गये और फिर दुसरी भैंस नहीं ले गये |इस घटना के बाद ही बदमाशो ने बुटला मौड़ ग्राम देवरमई पर रामचंद्र पुत्र गेदनलाल के घर के बाहर बंधी भैंस बदमाशो ने खोल ली और गाडी में चडाने लगे उसी समय रामचंद्र जाग गया और जागने पर रामचंद्र ने बदमाशो का विरोध किया विरोध करने पर बदमाशो ने रामचंद्र के तमंचे से गोली मार दी|गोली पैर में लगते ही पशुपालक रामचंद्र जमीन पर गिर गया और गंभीर घायल हो गया और भैंस चोर भैंस को गाडी में डालकर भाग गये |घायल रामचंद्र को उझानी सी एच सी लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद रामचंद्र को जिला अस्तपताल रेफर कर दिया गया |सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस पीडितो से बातचीत की और घटना की जानकारी ली |इधर बीती रात ही हजरतगंज से विजलाल पुत्र गणेश के घर से भी भैंस चोर भैंस को खोल ले गये |
रामवीर की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची होती तो पकडे जाते बदमाश |