उझानी बदायूं-कोतवाली पुलिस ने आज मंगलवार को बदायूं मथुरा हाइवे पर बाहन चैकिंग के समय बाहन चोरो के दो सदस्य को एक बाइक समेत बंदी बना लिया |पुलिस ने बाहन चोरो की निशानदेही पर पांच बाइक और एक स्कूटी को बरामद कर लिया |पुलिस बाहन चोरो से पूछताछ के दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया |
कोतवाली पुलिस को मंगलवार को बदायूं मथुरा हाईवे पर गाँव छतु इया के समीप बाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को सूचना मिली की तीन युबक चोरी की बाइक से उझानी की और आ रहे है |इसी सूचना पर उझानी पुलिस चोकन्नी हो गयी,और अलर्ट मोड़ पर आ गई |बताते है की कुछ ही समय बाद ही एक मोटरसाईकिल तीन युबक सवार होकर आते दिखे जब तीनो युबक मोटरसाईकिल से पुलिस के पास आये तभी पुलिस ने तीनो युबक को रुकने का इशारा किया पुलिस का इशारा देख मोटरसाईकिल को मोड़कर भागने का प्रयास किया,लेकिन मोटरसाईकिल फिसल गयी |मोटरसाईंकिल फिसल जाने के कारण पुलिस ने दो चोरो को पकड़ लिया जबकि एक चोर भागने में सफल हो गया |दोनों चोरो को पुलिस ने कोतवाली लाकर पूंछताछ की| पूंछताछ में चोरो ने अपना नाम पंकज पुत्र मदन लाल निवासी श्री नारायण गंज उझानी और दूसरा विशाल कश्यप पुत्र राकेश कश्यप निवासी आदर्श नगर होली चौक बदायूं बताया |पुलिस ने दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |