भागीरथी घाट कछला पर काबडियों का आना जाने का सिलसिला जबरदस्त जारी है सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक को जबरदस्त भीड़ उमड़ी |कछला से लेकर बदायूं बरेली हाई वे पर बहम बहम भोले के जयकारो से गूंजता रहा |भगवान भोले का जलाभिषेक करने जाने के लिए एक से एक बढकर काबड निकाली जा रही थी |
भागीरथी घाट कछला पर बदायूं के अलाबा पीलीभीत कासगंज बरेली खीरी गोला के भी काबडिया काबड लेने पहुच रहे है |कछला से लेकर बरेली बदायूं तक भोले के जयकारो से सड़क गुन्जायेमान रही |भोले के टोलियों में बच्चे व बुजुर्ग ब महिला भी शामिल थी,बही काबडियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त कर रखे है,|
उझानी कछला हाई वे पर पुलिस ने बड़ाई निगरानी , प्रशासन ने कसी कमर कछला के गंगा भागीरथी घाट से लेकर हाई वे पर शनिवार को भी लगातार काबडीयो की भीड़ बढती जा रही है,जिसको लेकर सुरक्षा में तैनात पुलिस ने सतर्कता बड़ा दी | जिससे किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले |आज शनिवार को भी उझानी प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान भी अपने पुलिस बल के साथ उझानी कछला हाई वे पर मौजूद रहे और काबडीयो की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देशड देते दिखाई दिए |