Shadow

उझानी-गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में ही जन्मा बच्चा

प्रसव वेदना के बाद गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में ही नवजात को जन्म  दे दिया। बच्चे व प्रसूता को एंबुलेंस चालक व ईएमटी ने सीएचसी पर भर्ती करा दिया है। दोनों स्वस्थ हैं।
उझानी क्षेत्र  के गांव बरसुआ निवासी सुनील की काल पर एंबुलेंस चालक देवेंद्र व ईएमटी सत्यवीर सिंह गांव पहुंचे और सुनील की गर्भवती पत्नी ललतेश देवी को प्रसव कराने के लिए उझानी सीएचसी लेकर आ रहे थे। लेकिन रास्ते में उझानी वाईपास पर पहुंचते ही गर्भवती ललतेश ने एंबुलेंस में ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया। जिसे ईएमटी व आशा कार्यकत्री ने मिलकर संभाला बाद में प्रसूता और नवजात शिशु (पुत्र) को  उझानी सीएचसी पर भर्ती करा दिया। सीएचसी पर डाक्टर ने प्रसूता व बच्चे को पूर्ण रूप से स्वस्थ होना बताया है। सुनील ने बताया कि यह उसकी तीसरी संतान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!