Shadow

बदायूं-जिले में स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण हुआ

उत्तर प्रदेश सरकार की निःशुल्क स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत बदायूं जनपद में आए 1800 टेबलेट में से आज दूसरे दिन 7 संस्थानों/महाविद्यालयों के 606 छात्र छात्राओं को जनपद के  जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से टेबलेट वितरित किए गए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलारपुर बदायूं में 4 संस्थानों आईटीआई कादरचौक, आईटीआई बिसौली ,आईटीआई दहगवा एवं आईटीआई बदायूं के कुल 432 छात्र छात्राओं को  श्री महेश गुप्ता विधायक सदर 115 विधानसभा क्षेत्र बदायूं , भाजपा अध्यक्ष बदायूं श्री राजीव गुप्ता , प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट  अमित कुमार एवं संतोष  कुमार वैश्य अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बदायूं के हाथो  से दिए गए। सदर विद्यायक  महेश गुप्ता  ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारा देश स्टार्टअप की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है एवं पूरे विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है|

दमयंती राज राजकीय महाविद्यालय बिसौली बदायूं में आज स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 125 स्टूडेंट्स को भारतीय जनता पार्टी के जिलाद्यक्ष  राजीव गुप्ता  एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि के रूप में उप जिलाधिकारी बिसौली द्वारा टेबलेट दिए गए

संस्थान के प्रधानाचार्य  राजीव कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे बदायूं जनपद में 6 गवर्नमेंट आईटीआई एवं 6 प्राइवेट आईटीआई चल रहे हैं पूरे जनपद के लगभग 7 से 8000 बच्चे प्रशिक्षण पा रहे हैं तथा रोजगार भी पा रहे हैं यह टेबलेट वितरण योजना हमारी सफलता में एक और आयाम स्थापित करेगी यह शिक्षार्थी इसके माध्यम से और अधिक बेहतर तरीके से अपनी प्रशिक्षण को पूरा कर पाएंगे।

गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में आज एम ए. फाइनल की 8 छात्राओं को नगर  पंचायत अध्यक्ष  सैनरा वैश्य  उसैहत बदायूं के द्वारा टेबलेट वितरित किए गए उन्होंने कहा आज जब हम मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण में 100 दिन का विशेष अभियान चला रहे हैं इसमें यह आज का यह दिन और भी महत्वपूर्ण है कि हम अपनी बेटियों को तकनीकी रूप से भी सशक्त कर रहे हैं और हमारी सरकार का यह प्रयास है स्नातक और स्नातकोत्तर में पढ़ने वाली सभी छात्राएं शैक्षिक और तकनीकी रूप से सशक्त हो जिससे वह अपनी उच्च शिक्षा का पूर्ण सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य का निर्माण करें। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए छात्राओं को शुभकामनाएं दी|

गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय कछला में आज  सदस्य विधान परिषद बदायूं श्री वागीश पाठक  मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि श्री अशोक भारतीय क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा ब्रज क्षेत्र उत्तर प्रदेश  शारतेनदु पाठक, जिला उपाध्यक्ष भाजपा बदायूं,के द्वारा स्नातकोत्तर कक्षाओं के 41 स्टूडेंट्स को टेबलेट वितरित किए गए उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है तकनीकी रूप से सशक्त हो रहा है पूरे देश और विदेश से मल्टीनेशनल कंपनियां रोजगार के अवसर दे रही हैं अब आप का उत्तरदायित्व है कि आप अपने उच्च शिक्षा पूरी करके सही रोजगार का चयन करें तथा उसमें अपना शत प्रतिशत योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!