उझानी। कोतवाली पुलिस ने संदेह के आधार पर सुबह मांस लदी एक बंदबॉडी फ्रीजर लगी पिकअप वेन पकड़ ली। पुलिस की सूचना पर कोतवाली पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी बच्चा सिंह ने सेंपल जांच के बाद तस्कर को क्लीन चिट दे दी। जिसके बाद पुलिस को तस्कर सहित गाड़ी छोड़नी पड़ गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संभल जनपद से उझानी लाइसेंसी दुकानदारों को पशु मांस की सप्लाई करने वाली गाड़ी रास्ते से गौवंश का मांस लोड करती है। इसी शक के आधार पर पुलिस ने संभल से उझानी आ रही गाड़ी को रोक लिया। जिसमें लोड मांस का पशु चिकित्साधिकारी बच्चा सिंह से सेंपल चैक कराया तो उन्होंने बताया कि मांस काले पशु का है। पुलिस की जांच मेंं गाड़ी के आन लाइन बिल जांच में सही पाए जाने पर छोड़ना पड़ा। इसको लेकर नगर में तरह तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस तस्करों पर निगाह बनाए हुए है।