Shadow

धूलभरी आंधी,फिर बारिश ने जिले में कहर बरपाया,दो की मौत

धूल भरी तेज आंधी फिर बारिश ने बुधवार शाम को जिले में कहर बरपाया। जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर पेड़ और दीवार के नीचे दबने से दो बालकों की मौत हो गयी। आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। हाइवे पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर जाने से जिले के अधिकांश इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी। एमएफ हाइवे पर जगह जगह पेड़ों के धराशायी होने से तीन घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

बुधवार को शाम पौने पांच बजे करीब तेज धूल भरी आंधी के रौद्र रूप धारण कर लिया। देखते देखते बरसात से पहले आयी आंधी ने लोगों पर कहर बरपा दिया। अलापुर थाना क्षेत्र के अठर्रा कुनिया में बाग में आम बीनने गये पंकज उर्फ काले 10 वर्ष पुत्र निरंजन के ऊपर पेड़ गिर गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं इसी गांव में दीवार ढहने से दीपक पुत्र राकेश, सुभाष पुत्र रामचरण और एक महिला घायल हो गयी।

आंधी ने रौद्र रूप धारण किया

बुधवार को शाम पौने पांच बजे करीब तेज धूल भरी आंधी के रौद्र रूप धारण कर लिया। देखते देखते बरसात से पहले आयी आंधी ने लोगों पर कहर बरपा दिया। अलापुर थाना क्षेत्र के अठर्रा कुनिया में बाग में आम बीनने गये पंकज उर्फ काले 10 वर्ष पुत्र निरंजन के ऊपर पेड़ गिर गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं इसी गांव में दीवार ढहने से दीपक पुत्र राकेश, सुभाष पुत्र रामचरण और एक महिला घायल हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!