..सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ तीन दोस्तों के फोटो वायरल हो रही हैं। जिन पर कोई कारवाई नहीं हुई है,यहां बता दें कि यूपी के जनपद बदायूं के कोतवाली बिसौली व थाना फैजगंज बेहटा का का सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें तीन दोस्त एक तमंचे के साथ बैठे हुए हैं,जिनमें से एक के हाथ में तमंचा है,जबकि दो दोस्त साथ में बैठे हैं,यह फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि जिसके हाथ में तमंचा है वह बिसौली कोतवाली के एक गांव मलखानपुर का है जबकि दो साथी थाना फैजगंज बेहटा के एक गांव आसफपुर के बताए जाते हैं। यह लडके फोटो में इतने बेखौफ दिखाई दे रहे हैं जैसे कि कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है। इससे पहले भी फैजगंज बेहटा क्षेत्र का एक फोटो तमंचे के साथ वायरल हो रहा था जिसमें परवेंद्र लाडला नाम की फेसबुक आईडी से यह था।
पुलिस ने काटा १५१ मे चालान
वहीं आपको बता दें पुलिस ने इसके खिलाफ कोई कारवाई करने के बजाए इस लडके का 151 सीआरपीसी में चालान कर दिया, इसके पहले भी कई लडकों के तमंचों के साथ फोटो वायरल हो चुके है। इन लडकों को पुलिस ने तमंचों के साथ जेल तो भेजा है लेकिन पुलिस ने किसी से भी अभी तक यह जानने की कोशिश नहीं की कि यह तमंचा लाते कहां से हो,अगर तमंचा बनने व लाने का श्रोत ही समाप्त हो जाए तो ऐसे मामले आने बंद हो जाऐंगे। इधर पुलिस का कहना है कि उसे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है मामले की पूरी जानकारी की जाएगी इसके बाद कानून के अनुसार कारवाई की जाएगी