उझानी-श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर एव ब्रहमदेव धाम समिति की और से हनुमान जी की जन्मोत्र्सव पर शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली |शोभायात्रा की शुरुरात वैदिक मंत्रोपचार के साथ किया शोभायात्रा में हनुमान जी की झाकी व काली के अखाडे के करतव देखने हजारो लोग उमड़ पडे |
सोमबार को कस्वा उझानी में पंचमुखी मंदिर से शोभा यात्रा का शुभारम्भ हुआ, शोभा यात्रा नगर के प्रमुक्य मार्ग कछला रोड ,बाजारकला ,किलाखेडा, माता मंदिर, बिल्सी रोड होते हुए स्टेशन रोड पर हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई शोभायात्रा में सबसे आगे चल रहे काली के अखाडे केकलाकारो ने गजब कर्तव् दिखाए सबसे आगे चल रही हनुमान जी झाकी ने लोगो का मन मोह लिया| इसके अलावा गणेशजी की,भगवानशंकर,रामसीता व लक्ष्मण की झाकिया आकर्षण का केंद्र रही, पंजाव व दिल्ली से शोभायात्रा में आये बैंड की मनमोहक धुनों पर युबा जमकर थिरके| शोभायात्रा के साथ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा बाबा जी,वीरेद्र कुमार सपरा सुशील गर्ग, अखिल राजीव कुमार भंडारी, राकेश खंडूजा, नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल, शंकर गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष राहुल शंख्धार, सभासद सतेद्र गुप्ता, लाला टामसन भाई आदि सहित हजारो हनुमान भक्त मौजूद रहे| पूर्व विधायक सिनोद शाक्य दीपू भैया ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में आकर पूजा अर्चना की|
भारी पुलिस फ़ोर्स रहा मौजूद
बही सी ओ सुरेन्द्र गोपाल, एसडीएम, एसपी वर्मा, कोतवाल हरपाल सिंह बालियान भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ शोभायात्रा में मौजूद रहे | पांच थानों की पुलिस के व तीन सीओ,व पी ए सी भी तैनात रही | बही पुलिस ने ड्रोन से शोभायात्रा की निगरानी की |