उझानी। उझानी विकास खंड के गांव लऊआ के प्राथमिक विद्यालय के स्मृति द्वार व गांव के विकास कार्यो का केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने लोकापर्ण किया। इस अवसर पर चित्राशं युवा क्लब की ओर से स्कूल में चिल्ड वॉटर आरओ सिस्टम लगवाने की घोषणा की गई। केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा की निधि से स्कूल में पांच लाख रुपए की लागत से एक कमरा और रसोई टीन शैड डलवाने की भी घोषणा की।
गांव के प्रधान पंकज सक्सेना ने अपने माता पिता की स्मृति में प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण कराया था। जिसका आज केंद्रीय मंत्री द्वारा लोकापर्ण किया गया। वहीं गांव में दस लाख रुपए की लागत बनबनाए गए सीसी रोडों का भी सामूहिक रूप से शिलापटों का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर रवेंद्र मोहन सक्सेना, धीरज सक्सेना, विजय सक्सेना कुक्कू, सुशील सक्सेना, राहुल शंखधार, किशन चंद शर्मा, मुकेश शर्मा, रवि प्रताप सिंह, हेत सिंह आदि मौजूद रहे।