यूपी के बदायूँ में सेहत महकमा फिर से सुर्खियों में है ! लोगों को अब अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार मौन हैं ! इसे लापरवाही कहें या कुछ और बरहाल सेहत महकमे पर सवाल उठना लाजिमी है|
जिले में स्वास्थ्य विभाग की खामोशी बता रही है की मिलीभगत से खेल हो रहा है।आये दिन क्लीनिक ,नर्सिंग होम लगातार लोगों की जान ले रहे हैं हम बात कर रहे हैं वजीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव बगरैन करेंगी रोड पर पूर्व प्रधान उमेश चन्द्र भारती के बाटर प्लांट के सामने खुले साँई बाबा क्लीनिक की जहां 16 मार्च की रात गॉंव पेपल की एक गर्भवती महिला को उसके परिजन डिलीवरी कराने साँई बाबा क्लीनिक पर लाये ! गर्भवती महिला के पति मोहम्मद रफी ने बताया कि क्लीनिक संचालक ने 14 हजार रुपये में डिलीवरी करने का ठेका ले लिया ! महिला के ड्रिप लगा दी गई ड्रिप लगने के बाद महिला की हालत बिगड़ी गई ! उसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर ने किसी दूसरे डाक्टर के यहाँ ले जाने की बात कही ! परिजन चंदोसी के लिए महिला को ले जा रहे थे कि रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया । परिजन मृत महिला के शव को अपने गाँब ले आये
उसके बाद साँई बाबा क्लीनिक की महिला डॉक्टर ने परिजनो पर दबाव बनाकर साँठगांठ कर फैसला करा लिया अब सवाल यह उठता है ऐसे ही फर्जी नर्सिंग होम संचालक भोली भाली जनता के साथ कब तक ठगी करते रहेगें ?
क्या अफसरों पर राजनीतिक दबाव है या फिर दूसरे और कारण? क्योंकि किसी को कार्रवाई का भय ही नहीं है।
बही बीते दिन 18मार्च को भी कछला नगर पंचायत में स्थित एक होस्पीटल में डिलीवरी कराने आई महिला का ऑपरेशन के समय महिला की हालत नाजुक हो गयी थी ,और कछला हॉस्पिटल के डॉक्टर ने अलीगढ रेफर कर दिया था ,रास्ते मे महिला ने दम तोड़ दिया |महिला के परिजनों ने शव को होस्पीटल के सामने रख कर महिला की हत्या का आरोप क्लिनिक स्वामी पर लगाया यह घटना आये दिन जिले में होती रहती है उसके बाद भी सहेत महकमे के अफसर मौन बने रहते है |