आज नगर उझानी के रामलीला मैदान में नगर पालिका उझानी के द्वारा लगाये गये दीपावली मेले का विल्सी विधायक आर के शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया |बही आज मेले में सांस्कृत प्रोग्राम भी नगर के विद्यालय देवनागरी इंटर कॉलेज ,असर्फीदेवी इंटरकॉलेज ,भदवारगर्ल्स इंटर कॉलेज ,कस्तूरवा गांधीबालिका स्कूल ,के बच्चो ने भाग लिया ,और सुंदर प्रस्तुती भी दिखाई| उझानी नगर पालिका ने रामलीला ग्राउंड में छोटे छोटे स्टोल लगाकर छोटे व्यापारी को दिवाली का सामान लगाने ब बेचने को प्रोत्साहित किया और लोगो से अपील की गयी की दीपावली के मेले में खरीदारी करे ,ताकिस्वरोजगार को बल मिल सके , बही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि दिवाली मेला राज्य सरकार की जो भी नीतिया ,व कार्यक्रम है बह मेले के माध्यम से जन जन तक पहुचाई जायेगी उन्होने ने इस दीपावली मेले को लगाने के लिये राज्य सरकार की प्रसंशा की |
बही आज रामलीला ग्राउंड में लगे दीपावली मेले में विभिन्न बैंक के प्रतिनिधियों ने सहभागीता की |दीपावली मेले में पंजाब नेशनल बैंक के मेनेजर धनेन्द्र पल सिंह ,अतुल कुमार ,उमाशंकर भी मोजूद रहकर अपनी बैंक की चल रही नीतियों के बारे मे समझातेनजर आये |
आज विधायक आर के शर्मा ने बताया की योगी सरकार ने दीपावली मेला पुरे प्रदेश में नगर पालिका ,नगर परिषद ,नगर पंचायत ,में लगाया गया है मेला का लगाने का उद्देश ठेले बाले ,पटरी बाले को प्रोत्साहित और रोजगार मिल सके ,बही उन्होने कहा की सरकार ने दीपावली मेला लगाकर एक सराहनीय कार्य किया है बही उद्धघाटन के समय भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ,भाजपा कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ,पूर्व नगर अध्यक्ष राहुल शंख्दार शंकर गुप्ता ,अमित शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे |