बसोमा -आज जब शबगाँव पंहुचा तो मृतक रामदयाल की पत्नी चीख चीख कर कहने लगी की हत्यारों को क्या जमीन खा गयी ,मृतक रामदयाल की हत्या के बाद गाँव मे पुलिस और पी ए सी के जवान मोजूद रहे |बही रामदयाल की पत्नी को महिलाये समझाती हुई बैठी दिखी ,पूर्व बी डी सी रामदयाल के हत्या के दो दिन बाद भी नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ से वाहर है आरोपियों के घर के वाहर ताला लगा है |गाँव माय सुरक्षा की द्रष्टी से पुलिस पी ए सी बल तैनात कर दिया गया है ,बही पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के बाद शव को कछला गंगा घाट पर अन्तिम संस्कार क्या गया |
बही कोतवाली निरीक्षक अजय चाहर ने बतया की की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस दविश दे रही है
करीव डेड महीने पहले हत्यारों के खिलाफ जानलेवा हमला और हरिजन एक्ट के तहतरिपोर्ट दर्जे हुई थी ,जेस्मय पुलिस ने उनहे गिरफ्तार तो दूर पूंछतांच तक भी नहीं की थी |इसी का परिणाम रामदयाल की हत्या के रूप में सामने आया |फिर से बसोमा निवासी मुकेश साहू ब इंद्रपाल सहित एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्जे हुई है दोनों हत्यारोपी परिवार सहित मकानमाय ताला डालकर फरार है |