बदायूं-कार बस की आमने सामने भिडंत पांच लोग घायल जिला अस्तपताल रेफर
आज शनिवार को शाम करीव 7.30 बजे कछला पुल पर कार और मिनी बस की आमने सामने टक्कर हो गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्तपताल भेज दिया|
कछला -आज शनिवार को हुसैनपुर खेडा से एक मिनी बस बरात को लेकर कासगंज के अमापुरके गाँव जा रही थी बस जब कछला के पुल पहंची तभी कासगंज की तरफ से एक कार जो की सिरसागंज से बरेली जा रही थी बस और कार आमने टक्कर हो गयी | बस और कार टक्कर में युँबक लालिता प्रसाद कश्यप पुत्र बाबूराम कश्यप व् लालाराम पुत्र भीम सेन ब वीरपाल पुत्र नेकसूलाल और कार सवार पूनम पत्नी रमनसिंह ,रमनसिंह पुत्र राजबहादुर गंभीर घायल हो गये|सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्तपताल भेज दिया ,पुलिस ने कार और बस को अपने कब्जे में ले लिया है |
...