उझानी -नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन गोलचक्कर पर टेंकर और बस में टक्कर, कोई हताहथ नहीं हुआ
उझानी -आज सुबह उझानी बदायूं हाईवे पर नगर पालिका द्वारा बनाया जा रहा गोल चक्कर पर बस और टेंकर में भिडंत हो गयी |गनीमत यह रही की बस में बेठी कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई |
उझानी बदायूं बाइपास पर गोल चक्कर निर्माण का काम चल रहा है | आज सुबह टेंकर करीव 6 बजे सुबह बदायूं से कासगंज की तरफ जा रहा था उसी समय एक बस कासगंज की और से आ रही थी राहगीरों ने बताया की जेसे ही दोनों बस टेंकर गोल चक्कर पर घूमी उसी समय दोनों में टक्कर हो गई,टक्कर लगते ही टेंकर चालक अपनी टेंकर को छोड़कर भाग गया |बस का ड्राईवर भी बहुत समय तक टेंकर के चालक का इन्तजार करने के बाद बस लेकर चला गया |गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादशा नहीं हुआ केवल बस के आगे का शीशा सड़क पर टूटकर गिर गया |बताते है की गोल चक्कर बनने से बाहनो को निकलने की रास्ता काफी कम हो गया है जिससे बडे व् छोटे बाहनों को निकलने में काफी दिक्कत आ रही है |
...








