
महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जनपदीय स्काउट गाइड रैली का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ
उझानी : महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जनपदीय स्काउट गाइड रैली का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने मार्च पास्ट के दौरान सलामी दी। मुख्य अतिथि डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी शक्ति को पहचानें निराशा और हताशा को उखाड़ फेंके अपनी क्षमताओं और शक्ति पर विश्वास करें। अध्यक्षता कर रहे स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि स्काउटिंग कला में सद्गुणों की अपार संपत्ति है। इसे पाने वाला युवा देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक बन जाता है। अनुशासित जीवन से नया इतिहास रचता है। विशिष्ट अतिथि बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा कि युवा वह हैं। जिसमें ऊर्जा, शक्ति, उत्साह और उमंग हो। समाज और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। विशिष्ट अतिथि जिला मुख्...