Shadow

Author: Sanjeev Saxena

बदायूं-जिलाधिकारी ने किया मशाल रैली का शुभारंभ

बदायूं-जिलाधिकारी ने किया मशाल रैली का शुभारंभ

बदायूं
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आज इस्लामी इंटर कॉलेज ग्राउंड से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के लिए आयोजित मशाल रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया | मशाल रैली लालपुल, परशुराम चौक से होते हुए पुलिस लाइन ग्राउंड पर समाप्त हुई| आकर्षण का केंद्र शुभंकर बारहसिंघा रहा | इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह ,उझानी सीओ शक्ति सिंह ,ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजन मेंदिरत्ता,मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, अध्यापक आदि उपस्थित रहे|...
उझानी-व्यापारी पुत्र और गेहूं  से लदे ट्रक ड्राईवर में हुई मारपीट ,व्यापारी पुत्र घायल

उझानी-व्यापारी पुत्र और गेहूं से लदे ट्रक ड्राईवर में हुई मारपीट ,व्यापारी पुत्र घायल

उझानी
उझानी बदायूं -मंगलवार को उझानी  रेलवे स्टेशन से एक माल गाडी में गेहूं लोड होकर आसाम को जाना था ,दोपहर से मालगाड़ी में  गेहूं का लदान चल रहा था उसी समय करीव पांच बजे के आसपास एक ट्रक जिसमे गेहूं लदा था बही  व्यापारीयो ने बताया की इस ट्रक में गेहूं के साथ मिट्टी मिली हुई है तब व्यापारी पुत्र ने ट्रक को अनलोड  होने से मना कर दिया गया था |  इसी बात को लेकर ट्रक ड्राईवर  और व्यापारी पुत्र में कहासुनी हो गयी बात इतनी विगड़ गई की दोनों में हतापाई हो गई जिसमे व्यापारी पुत्र घायल हो गया | बताया जाता है की गेहूं का लदान बरेली की एक कम्पनी जगदीश इंटरनेशनल कम्पनी  करा रही है जिसमे उझानी के व्यापारी भी लगे हुए है |आज जब माल गाडी का लदान हो रहा था उसी समय बरेली की कंपनी के गुड्बत्ता मेनेजर सुनील भी  बहा मौजूद थे उन्होने जब गेहूं से लदे ट्रक मे बोरी को चेक किया तब पता चला की गेहूं के साथ बोरी में मिट्टी भ...
बदायूं-आईसीएल म्यूच्यूल बेनिफिट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा निवेशको का रुपया बापस न करने पर एस एस पी  से की शिकायत

बदायूं-आईसीएल म्यूच्यूल बेनिफिट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा निवेशको का रुपया बापस न करने पर एस एस पी से की शिकायत

उझानी
उझानी नगर के मोहल्ला श्री नारायण गंज  निवासी हरबंश सिंह ने बदायूं पुलिस अधीक्षक से आई सी एल म्यूच्यूअल बेनिफिट कारपोरेशन के खिलाफ निवेसको  का जमा रुपया बापस नहीं करने पर शिकायत की है | हरवंश क्सिंह ने शिकायत में कहा है की में और मेरी पत्नी की जोइनिंग उझानी के निवासी सुरेन्द्र  पाल सिंह ने जनवरी 2014में आई सी एल  कम्पनी में कराई थी |जोइनिंग  के बाद में और मेरी पत्नी ने बहुत सारे निवेसको का रुपया आर डी और ऍफ़ डी के रूप में आई सी एल कम्पनी में जमा कराई जब निवेसको का आर डी और ऍफ़ डी का समय पूरा हो गया तब उन्होंने कम्पनी से  अपने रुपया बापस लेने को कहा जब तब में हरबंश सिंह निवेसको का रुपया दिलवाने के लिय कम्पनी के तीनो डायरेक्टर के पास गया तब तीनो डायरेक्टर ने चक्कर लगबाने लगे और ताल मटोल करने लगे जो समय  कम्पनी के डायरेक्टर मुझे  देते थे उसी समय को में निवेसको को बता देता था लेकिन आज तक कम्पनी ...
उझानी -दलित समाज ने लगाया जाम ,पुलिस ने जाम को खुलबाया

उझानी -दलित समाज ने लगाया जाम ,पुलिस ने जाम को खुलबाया

उझानी
उझानी बदायूं-रविवार की सुबह एक दिमाग से कमजोर व्यक्ती ने अम्बेडकर कि मूर्ती का चश्मा और पास के मंदिर में माँ दुर्गा की मूर्ती को तोड़ डाला और तोड़कर फरार हो गया बही शाम करीव चार बजे दलित समाज के लोगो  ने मूर्ती की स्थापना को लेकर एकत्र हो गये और जाम लगा दिया |जाम की खबर जब पुलिस को लगी उसी समय उझानी पुलिस मौके पर पहुँच गयी और जाम के प्रयास को पुलिस ने नाकाम कर दिया | उझानी नगर के गद्दी टोला निवासी भीमसेन नाम का व्यक्ति जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है बह  व्यक्ति आज सुबह सब्जी मंडी में बने अम्बेडकर पार्क में पहुंचा और पहुचने के बाद बहा लगी अम्बेडकर मूर्ती का चश्मा तोड़ दिया |जब यह घटना हुई तब बहा पर भीड़ ने मानसिक रूप से बेकार व्यक्ति को पकडने भागे तब बह लोगो को चकमा देकर फरार हो गया| और  पार्क के पास बने बिजली घर में बने मंदिर में जाकर दुर्गा माँ की मूर्ती को भी तोड़ दिया |बताते है को जब मानसि...
उझानी में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी पूनम अग्रवाल की चौथी बार जीत,कछला से भाजपा प्रत्याशी जगदीश लोनिया चौहान जीते

उझानी में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी पूनम अग्रवाल की चौथी बार जीत,कछला से भाजपा प्रत्याशी जगदीश लोनिया चौहान जीते

उझानी
उझानी बदायूं -नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट पर भाजपा की पूनम अग्रवाल ने चौथी बार परचम लहरा दिया उन्होने सपा समर्थित रजनीश अग्रवाल को 5469मतों से हराया |सपा समर्थित रजनीश गुप्ता को 9329मत प्राप्त हुए |इधर कछला में भाजपा प्रत्याशी जगदीश लोनिया चौहान ने अनिल यादव को 673 मत से हराया | उझानी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सुबह से 8बजे से वोटो की गिनती शुरु कर दी |पहले ही राउंड से भाजपा की पूनम अग्रवाल ने सपा समर्थित रजनीश गुप्ता से आगे बदत बना ली थी, जो आखिर राउंड तक बढत बनी रही |भाजपा की पूनम अग्रवाल ने निकटतम प्रतिदुंदी सपा समर्थित रजनीश गुप्ता 9329 वोटो के साथ दूसरे स्थान पर रहे |बही बसपा प्रत्याशी गीता मौर्य 3578वोट हासिल कर पाये |विजेता पूनम अग्रवाल पहले से तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे चुकी है |आपको बताते चले की पूनम अग्रवाल पूर्व दर्जा राज्य मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल की पत्नी है | पूर्व ...
बदायूं-निकाय चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांति पूर्वक संपन्न,शाम छ बजे तक 59.56 प्रतिशत मतदान हुआ

बदायूं-निकाय चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांति पूर्वक संपन्न,शाम छ बजे तक 59.56 प्रतिशत मतदान हुआ

बदायूं
बदायूँ : 11 मई। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत जनपद में सभी 603 मतदेय स्थल (बूथ) पर मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। जनपद में कुल मतदान 59.56 प्रतिशत रहा। गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से बदायूँ, उझानी, सखानूं ककराला, अलापुर सहित जनपद की विभिन्न नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में निर्वाचन व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जिले में मतदान शंतिपुर्बक संपन्न हो गया |राज्य निर्बाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 59.56 प्रतिशत मतदान हुआ |इस दूसरे चरण में बदायूं जिले में 603 मतदेय स्थल थे बहा पर सकुशल मतदान संपन्न हुआ |आज सुबह के करीव मतदान धीमी रफ़्तार से चला लेकिन सुबह लगभग 9 बजे के  बाद मतदान ने रफ़्तार पकडनी शुरु कर दी |लगभग 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बूथों पर लम्बी ल...
बदायूं-प्रेक्षक व जिलाधिकारी ने मतदान दल रवानगी स्थल मंडी समिति का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बदायूं-प्रेक्षक व जिलाधिकारी ने मतदान दल रवानगी स्थल मंडी समिति का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Uncategorized
दिनांक 11 मई 2023 को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए बनाई गई पोलिंग पार्टियां आज जनपद के 6 स्थानों से अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई | आज माननीय प्रेक्षक श्री प्रेम प्रकाश सिंह व जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार ने मतदान दल रवानगी स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति बदायूं का निरीक्षण किया व की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया|इस अवसर पर संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे| इस अवसर पर संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे|...
बदायूं-मतदान स्थल के सौ मीटर की परिधि में मोबाइल फोन व तरल पदार्थ निषेध

बदायूं-मतदान स्थल के सौ मीटर की परिधि में मोबाइल फोन व तरल पदार्थ निषेध

Uncategorized
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) वीके सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा मतदान व मतगणना दिवस हेतु निर्देश दिए गये   हैं। उन्होंने जनपद बदायूँ के नगरीय निकायों के सम्मानित मतदाताओं व निर्वाचन लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों, उनके निर्वाचन मतदान व मतगणना अभिकर्ताओं से अपील की है कि आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने का कष्ट करें। उन्होंने बताया कि प्राप्त निर्देशानुसार मतदान दिवस पर उम्मीदवारों, उनके अभिकर्ताओं और मतदाताओं का मोबाइल फोन तथा तरल पदार्थ लेकर मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में प्रवेश निषेध रहेगा। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी दल या उम्मीदवार द्वारा टेण्ट आदि नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर अन्य सभी नागरिकों को अस्त्र शस्त्र लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। प...
उझानी-मंगलवार शाम पांच बजे दूसरे चरण का प्रचार थमा

उझानी-मंगलवार शाम पांच बजे दूसरे चरण का प्रचार थमा

उझानी
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मटका मतदान के लिए प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया |नगर निकाय चुनाव की मतदान की 11 तारीख है जिसमे शासन द्वारा सार्बजनिक अबकाश घोषित किया गया है |बही उझानी कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह से बात करने पर बताया की मतदान के लिए उझानी नगर में पूर्ण तैयारी कर ली गई है |और बताया की इस दिन पूर्ण अवकाश के दौरान कोई भी अपना प्रतिष्ठान  नहीं खोलेगा |अगर कोई  भी अपना प्रतिष्ठान खोलता नजर आया तब उसके ऊपर उचित कार्यबाही की जायेगी |इसी के साथ सोशल मीडिया,लाउडस्पीकर ,या जो  चुनाव को प्रभाहित कर सकते है ,उनके ऊपर गैर जमानती बारंट जारी कर कार्येबाही की जायेगी|और चुनाव में खडे प्रत्याशियों के लिए कहा की अगर प्रत्याशियों ने भी आचार सहिता का उलंघन किया तो भी उनके खिलाफ भी मुकद्दमा कायम होगा |...
उझानी-  राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने सुखपाल को दी नई जिम्मेदारी  

उझानी- राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने सुखपाल को दी नई जिम्मेदारी  

उझानी
आज बुधवार को राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन ने रुनई या गाँव के प्रधान सुखपाल वर्मा को संगठन में एक नई जिम्मेदारी को सौपा है|आज उझानी ब्लाक में  राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल कुमार पांडे  ने रुनईया गाँव के प्रधान सुखपाल वर्मा को मंडल का उपाध्यक्ष मनोनीत किया हैऔर  संघटन को आगे ले जाने की जिम्मेदारी दी है|  बही सुखपाल वर्मा ने कहा की संघटन ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेवारी को में संघटन को आगे ले जाने की पूरी कोशिश करुगा|इस अबसर पर प्रधान संघटन के जिला अध्यक्ष पंकज सक्सेना ,प्रधान संघटन कार्यकारी जिला अध्यक्ष नवीन कुमार शाक्य,जोगेंद्र सिंह प्रधान रहमुद्दीन्नगर,ज्ञान चन्द्र प्रधान बरामालदेव ,राजेन्द्र प्रधान मानकपुर,गुलशन प्रधान महेंद्र प्रधान,राकेश सिंह,चंद्रभान,सन्देश यादव,मनोज,राजन यादव,आदि उपस्थित रहे |  ...
error: Content is protected !!