
उझानी-कोतवाली क्षेत्र के गाँव में भैंस चोरो ने मचाया आतंक,दो भैंस चोरी , एक महिला के लगा छर्रा
उझानी बदायूं -नगर कोतवाली क्षेत्र के तीन गाँव में बीती रात चोरो ने आतंक मचाया और एक गाँव से भैंस को चोरी कर ले गये और दो गाँव में फायरिंग करते हुए भाग गये |एक गाँव में बदमाशो के द्वारा फायरिंग में एक महिला घायल हो गयी |
बीती रात कोतवाली क्षेत्र के गाँव ललुइया नगला निवासी लाला राम और भगवान दास घर के बाहर सो रहे थे औरउन्होने ने बताया की उनकी भैस घर के बहार बंधी थी करीव रात 11,30 बजे उनके घर पर भैंस चोरो उनके घर से तीन भैंस खोल ली भैस खोलने के बाद जब बदमाश लेकर जा रहे थे तभी भगवान् दास की आँख खुल गई और भगवान् दास ने चोरो को पकड़ना चाह लेकिन हथियार बंद बदमाशो ने तमंचा तानते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए एक भैंस को पिकप में डालकर ले गये और दो भैंस छोड़ गये उसके बाद गाँव बाले और हम ने गाडी का पीछा भी किया लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आये |हमने पुलिस को भी सूचना दी जिसमे पुलिस करीव घटना के द...