
मेडिकल कालेज के गंगा में तीन डूबे एमबीबीएस छात्र दूसरे दिन एसडीआरऍफ़ की टीम नेगोताखोरों की मद्दद से शब बहार निकाले, शबो को पोस्ट मार्टम को भेजा
उझानी (बदायूं)-रविवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा भागीरथी घाट पर मेडिकल कालेज के पांच छात्र गंगा स्नान करने गये थे गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में पांचो छात्र डूब गये थे |लेकिन दो छात्रों गोताखोरों ने पानी से बहार निकाल लिया था, जिसमे एक छात्र की हालत ख़राब होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया था |तीन छात्र पानी में डूब गये थे जिसे गोताखोरों ने पहले दिन काफी खोजा लेकिन उन तीन छात्रों का पता चल नहीं पाया |सूरज ढलने के बाद तीनो छात्रों की खोजवीन नहीं हो पाई |बदायूं प्रशासन ने अमरोहा से एसडी आर ऍफ़ की टीम बुला ली ,टीम रात को ही कछला के घाट पर पहुँच गयी और सुबह होते ही स्थानीय गोताखोरों की मद्दद से तीनो छात्रों को खोजने में लग गयी काफी समय के बाद डूबे तीन छात्र जय प्रकाश मोर्य ,पावन यादव,और नवीन सेगर के शब को पानी से बहार निकाल लिया |पुलिस ने तीनो के शब अपने कब्जे में लेकर ...