बदायूं के कछला ब्रिज रेलवे स्टेशन पर आज रविवार को कासगंज बरेली पैसेंजर ट्रेन का इंजन बोगी से अलग हो गया |ट्रेन और बोगी दो हिस्सों में बंट गयी |बताया जा रहा है कासगंज बरेली पेसेंजर ट्रेन 05338 उझानी स्टेशन से करीव 7 बजे कासगंज के लिए रवाना हुई थी | रवाना होने के बाद जब ट्रेन कछला ब्रिज पर लगभग 8बजे पर रुकी उसके बाद ट्रेन कासगंज के लिए चली उसी समय बोगी के साथ लगे दो इंजन जिसमे एक इंजन ख़राब लगा था उस इंजन की कपलिंग टूट गयी | कपलिंग टूटने के बाद इंजन बोगी से अलग हो गया |
बही उझानी रेलवे स्टेशन मास्टर नीलेश ने बताया कि इंजन की कपलिंग टूटने के बाद दूसरे इंजन जिसकी कपलिंग टूटी है उस इंजन को मेन पावर इंजन नगरिया स्टेशन पर छोडने के बाद बोगी को कासगंज स्टेशन को रवाना हो जायेगी |अच्छी बात यह रही की पेसेंजर ट्रेन में बेठे यात्री पुरी तरीके से सुरक्षित है |