सेहत महकमे की खुली पोल ! वेक्सिनेशन के नाम पर भी हो रही लापरवाही , वीडियो हुआ वायरल , मचा हड़कंप ! – यूपी के बदायूं में शुरू से चर्चाओं में रहा सेहत महकमा एक बार फिर सुर्खियों में आया है ! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले लटके होने की खबर है ! हमारी टीम ने जब सर्वे किया तो दो केंद्रों पर ताले लटके पाए गए जिसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और वेक्सिनेशन के नाम पर भी कथित लापरवाही उजागर होने की खबर है ! जिससे लोगों में गुस्सा है और उन्होंने लापरवाह कर्मियों पर कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन से की है ! पूरा मामला जगत ब्लाक के गांव पड़ौआ का है जहां आज लोग स्वास्थ उपकेंद्र पर वेक्सीन लगवाने गए थे लेकिन उप केंद्र पर ताले लटके देख लोगों को बैरंग ही लौटना पड़ा ! ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि उपकेंद्र सुबह से ही बंद है और स्टाफ आया ही नहीं जिसकी शिकायत सेहत महकमे के आला अफसरों से की गई है ! वहीं बिल्सी क्षेत्र के गांव शहजाद नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी ताला लटका पाया गया ! ग्रामीणों की मानें तो इस केंद्र पर डॉक्टर कभी कभार ही आते हैं ! गुस्साए ग्रामीणों ने सेहत महकमे के खिलाफ नाराज़गी जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया और दोषी कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की ! अब देखना यह होगा कि आखिर इस बड़ी लापरवाही पर महकमा क्या कार्यवाही करता है या हर बार की तरह सिर्फ लीपा पोती कर ली जायेगी !