यू पी -योगी आदित्यनाथ ने ली सी एम पद की शपथ ,दो डिप्टी सी एम भी बनाए गये
योगी आदित्यनाथ समेत उनके 52 मंत्रियों ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जबकि केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। योगी कैबिनेट 2.0 में दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को मौका मिला है। इस तरह राज्य में फिर दो डिप्टी सीएम होंगे।
नितिन अग्रवाल और कपिल देव अग्रवाल सहित 14 मंत्रियों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नन्द गोपाल गुप्ता, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय, आशीष पटेल और...