
एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उझानी बदायूं- वीती रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही विवाहिता के माता पिता का कहना है कि हमारी विवाहिता वेटी की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है बरेली फतेहगंज पूर्वी निवासी सीता राम प्रजापति ने अपनी पुत्री कमलेश 25 की कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला भर्राटोला निवासी बिजय पाल के वेटा अनिल प्रजापति के साथ 6 साल पूर्व हिन्दू रीतिरिवाज के साथ शादी की थी|
बही मृतका के पिता ने बताया की अपनी सामर्थानुसार काफी दान दहेज दिया था शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा जिससे दो बच्चे है परन्तु अचानक पति अनिल दोलाख रुपये सोने की चेन व बाइक की मांग करने लगा विवाहिता ने अपने पिता की गरीबी का हवाला देते हुए दो लाख रुपये सोने की चेन व बाइक लाने से इंकार कर दिया तो आक्रोशित पति ने अपने स्वजनो की मदद से विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया जो अपने पित...