उझानी बदायूं -उझानी के बसोमा में रजत विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल के छात्र छात्राओ ने एक प्रदर्शनी का आयोजन स्कूल के प्रांगण में खूबसूरत प्रदर्शनी का आयोजन किया | प्रदर्शनी में आये लोगो ने छात्र छात्राओ के द्वारा बनाये गये पदार्थो को देख उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की |
आज सोमबार को रजत विद्या मंदिर के छात्र छात्राओ द्वारा प्रदर्शनी में अपने हाथो से चंद्रयान 3,ATM,JCB,कुआँ ,घोसला इलेक्ट्रॉनिक कार ,जल का शुद्धिकरण ,रोबोट,आदि सुन्दर सुन्दर चीजो को बनाकर प्रदर्शनी में लगाया |प्रदर्शनी को जो भी देखने आया बह स्कूल के बच्चो की भूरी भूरी प्रसंशा करता नजर आ रहा था |बही लोग कहते नजर आ रहे थे कि स्कूल का बच्चो का मार्गदर्शन सही है |एक खास बात यह भी रही कि स्कूल के छात्र छात्राओ ने बिना आग के भोजन बनाने के साथ भेलपुरी,फ्रूट चाट,चाकलेट,केक,बनाना शेक,लस्सी,पोहा,सेंडविच,सलाद, भी बनाये |इस प्रदर्शनी को चार चंद लगाने बाले छात्र छात्रा भावना,नीरज,महक,स्वाती,तनया,पुष्पा,अलका,ज्योति,अंशिका,स्रास्थी अनामिका,आर्यन,शानू,आलम,अरबाज,अमित,आदि ने प्रदर्शनी में भाग लिया |
एक अवसर पर मुख्य अतिथि शेखुपुर विधानसभा बीजेपी के पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य के साथ गंगोरा में बीजेपी मंडल अध्यक्ष राकेश शाक्य भी मौजूद रहे |