बिसौली -आए दिन प्यार मोहब्बत के किस्से सुर्खियों में आते हैं लेकिन जब प्यार में ऐसा धोखा मिले तो जिंदगी की सारी खुशियां तबाह हो जाती है और महिला को कानून ही सहारा रह जाता है ऐसा ही एक मामला बदायूं की बिसौली कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है |
बिसौली कोतवाली क्षेत्र का एक युवक चंडीगढ़ में काम करता था जिस जगह काम करता था उसी काल सेंटर पर एक युवती से प्यार हो गया दोनों एक रूम में रहने लगे शारीरिक संबंध बन गए युवती के एक लड़की पैदा हुई , बाद में जब युवती को युवक अपने घर बिसौली लाया तो युवती को पता चला कि वह मुसलमान है और तीन माह पूर्व से परिजन उस पर मुस्लिम रीति रिवाज से रहने का दबाव बनाने लगे प्रताड़ित करने लगे, फिलहाल युवती से उसकी बच्ची छीन कर युवती को घर से निकाल दिया, युवती ने पुलिस को युवक सोहेल पिता नियामू निवासी मोहल्ला कटरा कस्बा बिसौली ब युवक की मां तथा दो नाबालिग भाई बहिन पर तहरीर देकर न्याय की मांग की है
बदायूं एसपी देहात के के सरोज ने बताया युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है